AI for India 2.0 – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम लॉन्च – AI for India 2.0

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कौशल प्रशिक्षण – AI for India 2.0

१५ जुलै को वल्ड युथ स्कील डे के दिन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जीने ए आई फाॅर इंडिया २.० को लाॅच कर दिया है।

इस एआई फाॅर २.० मे छात्रो को एआई की मोफत मे ट्रेनिंग दी जानेवाली है।यह जीयु आय और स्कील इंडिया की एक संयुक्त पहल होगी।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दवारा प्रौद्योगिकी छात्रो को भारतीय भाषाओ मे प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण लेने का आव्हान भी किया गया है।

इस पहल का मुल हेतु प्रौद्योगिकी शिक्षा के अंदर भाषा की बाधा को कम करना तथा मिटाना है।और देश के युवाओ के खासकर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ के फ्युचर को सुरक्षित करना भी इस पहल का मुल हेतु है।

इस एआय ट्रेनिंग कार्यक्रम को कुल 9 भारतीय भाषाओ मे जारी किया जानेवाला है।

शिक्षा तथा कौशल विकास उद्यमता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने इस बारे ऐसा कहा है की प्रौद्योगिकी किसी भी तरह से भाषा की गुलाम तथा बंधवा नही बननी चाहिए।

इसलिए युवाओ के लिये भारतीय भाषाओ मे यह फ्री ऑनलाइन प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है।

इस ऑनलाइन प्रोग्रॅम को नॅशनल कौन्सिल फॉर व्होकेशनल एज्युकेशन अॅड ट्रेनिंग और आय आयटी मद्रास की मान्यता भी प्राप्त है।यह देश के युवाओ को अग्रणी कौशल से सुसज्जित करेगा।

केंद्रीय मंत्रीने ए आय फाॅर इंडिया २.० किया लाॅच
केंद्रीय मंत्रीने ए आय फाॅर इंडिया २.० किया लाॅच

अब तक हमारे भारत मे डिजीटल पेमेंट को जिस तरह सफलता से अपनाया गया है।

इससे यह पता चलता है की हमारा भारत देश एक तंत्रज्ञान तथा डिजीटल प्रौद्योगिकी प्रेमी देश है।

इस बारे मे संतोष व्यक्त करते हुए धर्मेंद्र प्रधान जी ने यह भी कहा है की उन्हे इस बात का संतोष है की जीयु वीआई ने नीचले तबके की आबादी को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के बारे मे शिक्षित करने के लिए इस पहल को शुरू किया है

जीयुवी आई क्या है?

जीयुवी आई यह स्थानीय भाषाओ मे प्रौद्योगिकी सिखने को सक्षम बनाने वाला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था आय आयटी मद्रास इनक्युबेटेड स्टार्ट अप प्रौद्योगिकी मंच है।

Leave a Comment