BANK NIFTY EXPIRY – FNO contracts – गुरूवार की जगह अब बुधवार के दिन होगी निफ्टी बँक की वीकली एक्सपायरी

गुरूवार की जगह अब बुधवार के दिन होगी निफ्टी बँक की वीकली एक्सपायरी – BANK NIFTY EXPIRY

हाल ही मे बॅक निफ्टी की तारीखो मे कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जाने की घोषणा की गई है इस बारे मे शेअर मार्केट ने जानकारी दी है

  • अब हमे गुरूवार की जगह बुधवार के दिन निफ्टी बॅक की विकली एक्सपायरी देखने को मिलनेवाली है
  • बुधवार के दिन निफ्टी बॅक की पहली विकली एक्सपायरी होगी यह ६ सितंबर २०२३ को होगी
  • यह किए गए सारे बदलाव १ सितंबर २०२३ से लागु किए जानेवाले है
  • देखा जाए तो अभी तक मंथली बॅक निफ्टी के काॅनटॅ्क्ट एक्सपायरी मे कोई भी विशेष बदलाव नही किया गया है मंथली और क्वाटरली एक्सपायरी हमे महिने के आखरी गुरूवार को ही देखने को मिलनेवाली है
  • शेअर बाजार की तरफ से दी हुई जानकारी मे यह भी कहा गया है की हमे सोमवार के दिन मिडकॅप की एक्सपायरी देखने को मिलनेवाली है
  • २१ अगस्त के दिन सोमवार की पहली विकली एक्सपायरी होगी और मिडकॅप फ्युचर अॅण्ड आॅप्शन की एक्सपायरी बुधवार की जगह सोमवार के दिन होनेवाली है

आज १२ जुलाई २०२३ को नॅशनल स्टाॅक एक्सचेंज की और से यह जानकारी दी गई है

BANK NIFTY EXPIRY
BANK NIFTY EXPIRY

इस बारे मे अधिक जानकारी देते हुए इन एस ई ने कहा है की बॅक निफ्टी और निफ्टी मिडकॅप सिलेक्ट के पयुचर और आॅप्शन काॅनटॅ्क्ट के एक्सपायरी मे मे कुछ विशेष बदलाव नॅशनल स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से किए गए है

जिस वजह से बॅक निफ्टी का विकली एफ अॅण्ड ओ काॅनटॅ्क्ट गुरूवार के दिन न होते हुए बुधवार के दिन एक्सपायर होनेवाला है

और यह फैसला ४ सितंबर २०२३ से लागु भी किया जानेवाला है इस बारे मे एन एस ई ने एक सरक्युलर भी जारी किया है

एन एस ईने सरक्युलर मे यह भी कहा है की बॅक निफ्टी मंथली और क्वाटरली काॅनटॅ्क्ट की एक्सपायरी मे उन्होने अभीतक कोई बदलाव नही किए है इस वजह से यह पहले की तरह ही हर महिने के आखरी गुरूवार को और तिमाही के आखरी गुरूवार के दिन एक्सपायर होंगे

पर निफ्टी मिडकॅप सिलेक्ट एफ अॅण्ड ओ के काॅनटॅ्क्ट की मंथली और विकली दोनो एक्सपायरी मे बदलाव किए गए है जिस वजह से यह बुधवार की जगह सोमवार के दिन एक्सपायर होते दिखेंगे इसकी पहली सोमवार की एक्सपायरी हमे २१ अगस्त २०२३ इस दिन देखने को मिलेगी

BANK NIFTY EXPIRY 2
BANK NIFTY EXPIRY - FNO contracts - गुरूवार की जगह अब बुधवार के दिन होगी निफ्टी बँक की वीकली एक्सपायरी 1

एन एस ई के इस नए फैसले की वजह से वर्तमान समय मे जिनकी विकली काॅनटॅ्क्ट एक्सपायरी गुरूवार के दिन है वह अब बुधवार के दिन १ सितंबर २०२३ को एक्सपायर होनेवाली है

Leave a Comment