esaras- महिलाओ के लिए सरकारने बनाया ईसारस ऐप्लीकेशन ,इस के फायदे क्या है

महिलाओ के स्वयं सहायता गृप-ईसारस ऐप्लीकेशन esaras mobile application for women self help group

सरकारने महिला सेल्फ हेल्प गृप दवारा बनाये गए प्रोडक्ट सर्विसेस को अधिकतम लोगो तक पहुचाने के लिए उसकी मार्केटिंग करने के लिए हाल ही मे एक मोबाईल अॅप लाॅच किया है

इस अॅप को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालयदवारा महिलाओ के सेल्फ हेल्प गृप दवारा बनाये गए प्रोडक्ट सर्विसेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाकर उसे बेचने के लिए बनाया गया है

स्वयं सहायता गृप की महिलाओ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर तथा सक्षम बनाने के लिए सरकारने यह ईसारस ऐप्लीकेशन लाॅच किया है

इस अॅप के जरीए स्वयं सहायता गृप की महिलाए अपने बनाए हातसे बनाए हुए प्रोडक्ट सर्विसेस तथा आदी चीजो को ज्यादा से ज्यादा लोगो को बेच सकेंगे अपने प्रोडक्ट सर्विसेस को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक इस अॅप्लीकेशन के जरीए पहुचा सकेंगे और अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालयदवारा 4 अप्रैल 2023 को स्वयं सहायता गृप से जुडी महिलाओ के लिये विशेष रूप से यह ऐप्लीकेशन लाॅच किया था

esaras mobile application
esaras mobile application
  • इस ऐप्लीकेशन की वजह से स्वयं सहायता गृप की महिलाए अपने हात से बनाए हुए प्रोडक्ट सर्विस को अपने कस्टमर तक आॅनलाईन तरीके से पहुंचा सकेंगे
  • इस ऐप्लीकेशन की जरीए स्वयं सहायता गृप की महिलाओ को अपने प्रोडक्ट की सेलिंग करने मे अच्छी खासी सहुलियत मिलनेवाली है
  • ई सारस इस मोबाईल अॅप्लीकेशन की शुरूवात दीनदयाळ अंत्योदय योजना ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत की गई है इस अॅप्लीकेशन के साथ साथ आॅनलाईन पोर्टल भी शुरू किया गया है
  • इस अॅप लाॅचिंग के दौरान भारत सरकारकी और से ईसारस पुर्ती केंद्र का भी उदघाटन किया गया था इस केंद्र को संचालित करने की जिम्मेदारी दी फाऊंडेशन फाॅर डेव्हलपमेंट आॅफ रूरल व्हॅल्यू चेन को सौपी गयी है
  • ईसारस इस मोबाईल ऐप्लीकेशनको केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालयके सचिव शैलेश कुमार सिंहने लाॅच किया है
  • ईसारस अॅप्लीकेशन को हम गुगल प्ले स्टोअर पर जाकर डाऊनलोड कर सकते है

ईसारस ऐप्लीकेशन के फायदे कौनकौनसे है?

  1. स्वयं सहायता गृप की महिलाओ दवारे बनाए गये प्रोडक्ट के विपणन के लिए यह एक प्रभावी मंच सावित हो सकता है
  2. यह ऐप्लीकेशन वोकल फाॅर लोकल की भावना को बढावा देगा
  3. इस ऐप्लीकेशन की वजह से स्वयं सहायता गृप की महिलाओ को अपने प्रोडक्ट सर्विसेस की मार्केटिंग तथा सेलिंग करने मे आसानी होगी
  4. इस ऐप्लीकेशन के जरीए ई काॅमर्स प्लॅटफॉर्म पर जाकर कोई भी भारतीय नागरिक बडी सहजता से स्वयं सहायता गृप की महिलाओ दवारे बनाए हुए प्रोडक्ट सर्विसेस को खरीद सकता है
  5. इस ऐप्लीकेशन के जरीए स्वयं सहायता गृप की महिलाए को अपने हात से बनाए निर्माण किए हुए प्रोडक्ट्स को बेच सकती है
  6. ईसारस ऐप्लीकेशन दवारा स्वयं सहायता गृप की महिलाओ के द्वारा बनाए गए जो भी प्रोडक्ट कस्टमर खरीदेंगे उसे एफडी आरव्हीसी उन कस्टमर के घर तक पॅक करके पहुचाएगा
  7. इसारस अॅप का इस्तेमाल सेल्फ हेल्प गृप की महिला अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करने के लिए कर सकती है इसके साथ साथ सामान्य कस्टमर भी इस अॅप का इस्तेमाल खरीददारी करने के लिए कर सकते है
  8. ईसारस ऐप्लीकेशन खास तौरपर स्वयंसहाय्यता गट की महिलाओ दवारे बनाए गये हस्तशिलप तथा हथकरथा उत्पादनो का विपणन करने के लिए बनाया गया है

Leave a Comment