जनरेटिव ए आय क्या होता है?जनरेटिव ए आय के फायदे तथा नुकसान क्या है?यह कैसे काम करता है? – Generative AI

जनरेटिव ए आय क्या होता है?जनरेटिव ए आय के फायदे तथा नुकसान क्या है?यह कैसे काम करता है?generative ai

जनरेटिव ए आय आर्टिफिशियल इंटलिजन्स की एक सबब्रांच तथा अलगोरिदम है जिसकी सहायता से हम किसी भी तरह का कंटेट कंटेट जनरेट कर सकते है।

जनरेटिव ए आय की सहायता से हम मे टेक्स्ट, इमेज,फोटो,म्युझिक,व्हिडिओ,आॅडिओ ऐसे किसी भी तरह के कंटेट को हम आसानी से जनरेट कर सकते है।

जनरेटिव एआय उसके पास उपलब्ध डेटा के सहायता से नए काॅमन पॅटर्न ढुंढता है और अपने पास मौजुद डेटा के उपर नया पॅटर्न बनाकर उसको रिमेक करने मे सक्षम है।

इसके साथ यह अपने पास उपलब्ध डेटा के आधार पर खुदके नए पॅटर्न बनाकर एक नया कंटेट बनाने मे भी सक्षम है।

जनरेटिव ए आय एक ऐसा टुल है जो इसके पास मौजुद पुराने डेटा के आधार पर एक नया अपडेटेड युनिक डेटा जनरेट कर सकता है।

चॅट जीपीटी,यह ए आय दवारा बनाया गया एक फेमस ए आय माॅडेल तथा जनरेटिव टुल है जिसके जरीए हम नया टेक्स्ट कंटेट बना सकते है।

आज बाजार मे ऐसे कई ए आय जनरेटिव टुल मौजुद है जिसके जरीए हम किसी भी टेक्स्ट,इमेज,फोटो,म्युझिक, व्हिडिओ,आॅडिओ कंटेट को बना सकते है।

जनरेटिव एआय के साॅफ्टवेअर का इस्तेमाल इंटरटेनमेंट, आर्ट,डिझायनिंग,कोडिंग इंजिनिअरींग ऐसे कई सारे अॅप्लीकेशन के अंदर किया जा सकता है।

जनरेटिव ए आय किस तरह काम करता है?

जनरेटिव ए आय उसको उपलब्ध कराये गए डेटा को सबसे पहली रीड करता है फिर उस डेटा के उपर थिंक करके अपने खुदके नये पॅटर्न बनाकर एक नया अपडेटेड डेटा जनरेट करता है।

  • चॅट जीपीटी यह एक ऐसा है एआय जनरेटिव माॅडेल है जिसमे २०२१ तक का सिमित पुराने डेटा फीड किया है
    फिर भी जब इससे युझर्स एकही सवाल बार बार पुछते है तो यह हमे उस सवाल का हर बार एक नया जवाब अपने अलग अलग तरीके से टेक्स्ट फाॅरमॅट मे देता है।
  • पर जनरेटिव एआय के अंदर युझर के दिए टेक्स इनपुट के जरीये भी कई तरह की टेक्स्ट,इमेज,तसवीरे फोटो,व्हिडिओ,आॅडिओ म्युझिक कंटेट जनरेट किये जा सकते है क्योकी इसमे अलग अलग तरीके के डेटा को कॅपच्युअर करने की क्षमता मौजुद है।
  • जिस कारण ए आय जनरेटिव टुल टेक्स तथा और किसी भी तरह के इनपुट के जरीये भी टेक्स्ट,इमेज,आॅडिओ व्हिडिओ,म्युझिक ऐसे कई तरह के कंटेट जनरेट कर सकता‌ है।

जनरेटिव एआय का इस्तेमाल हम किसी भी प्रोडक्ट सर्विस के अंदर भी अपनी समस्या को हल करने के लिए कर सकते है।

क्योकी जनरेटिव एआय मे कुछ ऐसी क्रिएटीव्हीटी होती है जिसकी वजह से यह पुराने डेटा के आधार पर हमे अपने प्रोडक्ट सर्विस के अंदर नया डेटा जनरेट करके देता है।

जनरेटिव एआय को हम कहा कहा उपयोग कर सकते है?

  • जनरेटिव एआय का उपयोग हम किसी भी तरह के टेक्स्ट, इमेज,फोटो,म्युझिक,व्हिडिओ,आॅडिओ कंटेट को जनरेट करने के लिए कर सकते है।
  • जनरेटिव एआय की सहायता से हम किसी फोटो इमेज को नये तरीके से बनाने के लिए अलग अलग तरह के पॅटर्न जनरेट कर सकते है उस इमेज के अंदर फोटो एडिटिंग करके कुछ नई चीजे भी शामिल कर सकते है।
  • जनरेटिव एआय इसके साथ अलग अलग तरह के म्युझिक को कंबाईन कर उनके दवारा एक अलग और नया म्युझिक भी जनरेट करने मे सक्षम है।
  • इसलिए यह साॅग रायटर्स के लिए नया गाना बनाने के लिए लिखने के लिए काफी फायदेमंद सावित हो सकता है।

जनरेटिव एआय अलग अलग तरह के व्हिज्युअल कॅरेक्टर निर्माण करने मे भी सक्षम है।

जनरेटिव एआय का इस्तेमाल हम अॅनिमेशन व्हिडिओ क्रिएटिंग के लिए भी कर सकते है इसमे हम किसी भी तरह के व्हिडिओ को उसमे नए फुटेज अॅड करके नये तरीके से बना सकते है और व्हिडिओ के अंदर के फुटेज को बदल भी सकता है।

डिझाईनिंग की बात की जाए तो एआय जनरेटिव पुराने डेटा माॅडेल के आधार पर अपना एक नया डिझाईन पॅटर्न बनाके नया डिझाईन तयार कर सकता है।

ए आय जनरेटिव के नुकसान –

  • जनरेटिव एआय के आने से हमे जैसे अलग अलग तरीके के फायदे हो सकते है वैसे नुकसान भी हो सकते है जैसे की इसके इस्तेमाल से सभी क्रिएटिव्ह जाॅब्ज तथा कंटेट क्रिएटर्सको नुकसान पहुच सकता है इसकी वजह से उनकी नोकरी जा सकती है।
  • जैसे की कंटेट रायटिंग मे इसके अधिक इस्तेमाल की वजह सभी ब्लाँगर को अपने ब्लाँग वेबसाईट के लिए कंटेट बनाने के लिए किसी कंटेट रायटर को हायर करने की जरूरत नही पडेगी।
  • वो ए आय जनरेटिव के सहारे किसी भी तरह के कंटेट को जनरेट कर अपने ब्लाँग पर खुद पब्लिश कर सकते है।
  • क्योकी एआय जनरेटिव टुल बिलकुल इंसानो की तरह सटीक तरीके से पुराने डेटा इनफरमेशन के आधार पर नया कंटेट लिखने मे सक्षम है।
  • जिसकी वजह से किसी को भी कंटेट लिखवाने के लिए कंटेट रायटर्स को पैसे देने की जरूरत नही पडेगी जिससे सभी कंटेट रायटर की जाॅब खतरे मे आ सकती है।

ऐसी कई सारी अलग अलग तरह की फील्ड है जिसके अंदर काम करने वाले इंपलाॅई तथा क्रिएटर्स को इसके नुकसान सहने पड सकते है।

Leave a Comment