गूगलपे ने भारत देश के अंदर लाॅच किया युपीआय लाईट फिचर लोग सिंगल क्लिक के सहारे कर सकते है इससे पेमेंट
गूगल पे इस आॅनलाईन मनी ट्रानझॅक्शन अॅपने अपने युझर्स के लिए अपनी एक नई सर्विस लाॅच की है इस सर्विस का नाम युपीआय लाईट ऐसा है
इस सर्विस के जरीए युझर्स बिना युपीआय पिन दर्ज किए बहुत ही तेजी से और सिर्फ एक सिंगल क्लिक पर आॅनलाईन पेमेंट कर सकते है
- गुगल पे ने अपनी इस सर्विस को लाॅच करने का मुल हेतु डिजीटल सर्विस को अधिक तेज सरल और विश्वसनीय बनाना यह बताया है
- गुगल पे के इस नए सर्विस के जरीए गुगल पे से ट्रानॢझॅक्शन करने वाले सभी मोबाईल युझर बिना यूपीआय पिन दर्ज किए बहुत ही तेजी से पेमेंट को कर सकते है
- यह लाईट अकाऊंट युझर्स के बॅक खाते से जुडा हुआ होता है पर इसमे इशुअर को बॅक की कोर बॅकिंग सिस्टम के उपर रिअल टाईम मे डिपेंडंट नही रहना पडता है
- गुगल पे के इस युपीआय लाईट सर्विस के अकाऊंट मे युझर दिनभर मे ज्यादा से ज्यादा दो बार दो हजार रुपये तक की राशी लोड कर सकता है मतलब दिन भर मे कुल चार हजार रूपये युझर अपने अकाऊंट मे लोड कर पाएंगे
और इसके अंदर युझर्स को कम से कम दो सौ रूपये तक की इंस्टंट लेनदेन करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है इस लेनदेन के व्यवहार को कंप्लीट करने के लिए युझर्स को यहा पे पिन फ्री इस टॅप के उपर क्लिक करना पडता है

युपीआय लाईट क्या है?
युपीआय लाईट यह एनपीसीआय दवारा इनेबल किया गया एक आॅनलाईन पेमेंट फॅललिटी है जिसे गुगल पे ने अपने युझर्स के लिए शुरू किया है इस सुविधा को आरबीआयने २०२२ मे लाॅच किया था इस फॅसिलिटी का मुख्य उद्दिष्ट आॅनलाईन पेमेंट प्रक्रिया को अधिकतम आसान और फास्ट बनाने की कोशिश करना यह था
अभी तक दस से भी ज्यादा बॅक ने इस सर्विस को समर्थन दिखाया है आनेवाले दिनो मे और कई सारे बॅक इसका समर्थन करते दिखाई दे सकते है
अपना युपीआय लाईट अकाऊंट अॅक्टिव्हेट कैसे करे?
- सबसे पहले युझर्स को अपने युपीआय लाईट अकाऊंट को सक्रिय करने के लिए गुगल पे इस अॅप के अंदर जाना होगा और प्रोफाईल पेज से सक्रिय युपीआय लाईट पर टॅप करना है
- इसके कंटीन्यु पर क्लिक करके बॅक का सिलेक्शन कर लेना है ओटीपी के जरीए सभी प्रक्रिया को पुरा कर लेना है
- लिकिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात हम अपने अकाऊंट मे २००० रूपये तक की धनराशी को जोड पाएंगे इसमे हम दिनभर मे अधिकतम ४ हजार रुपये की धनराशी हमारे खाते मे लेनदेन करने के लिए जोड सकते है
- इसमे हमे दो सौ रूपये तक का अमाऊंट डिफाॅलट रूप मे अॅड कर सकते है
- लेनदेन की प्रक्रिया को पुरा करने के लिए युझर्स को टॅप पिन फ्री पर टॅप करना पडता है
युपीआय लाईट सर्विस के फायदे –
- इस सर्विस की मदत से गुगल पे युझर्स पिन का इस्तेमाल किए बिना बहुत ही तेजी से और आसानी से छोटे भुगतान कर पाएंगे
- जिन यूझर को बिना युपीआय पिन दर्ज किए फास्ट और एक क्लिक मे अपना युपीआय से पेमेंट करना है वह इसका इस्तेमाल कर सकते है
- इस सर्विस को स सक्रिय करने के लिए युजर को कोई केवायसी व्हेरीफिकेशन की जरूरत नही पडेगी