इन्कम टॅक्स डे कब और क्यो मनाया जाता है? Income tax day

इन्कम टॅक्स डे कब और क्यो मनाया जाता है? Income tax day

हरसाल २४ जुलाई को समस्त भारत देश मे आयकर दिवस (income tax) मनाया जाता है

आज २४ जुलाई मतलब इन्कम टॅक्स डे है आज हमारे पुरे भारत देश मे १६४ वा आयकर दिन मनाया जाएगा

१८५७ की स्वतंत्रता के पहल दौरान ब्रिटीश सरकार को हुए नुकसान की भरपाई करने हेतु हमारे भारत देश मे सबसे पहले २४ जुलाई १८६० को जेम्स विल्सन ने आयकर को पेश किया था

इसके बाद १९२२ मे आयकर अॅक्ट १९२२ इस व्यापक कानुन को लागु किया गया था

Income tax day in Hindi
Income tax day in Hindi

इस इन्कम टॅक्स अधिनियम १९२२ के अंदर टॅक्स स्ट्क्चर के अलग अलग पहलु भी शामिल किए गए थे

आज वित्त मंत्रालय की और से १६४ वे आयकर दिवस के अवसर पर सभी भारतीयो को टविट करके आयकर दिवस शुरू होने के पिछे छिपे इतिहास के बारे मे जानकारी दी गई है

वित्त मंत्रालय ने कहा की इन्कम टॅक्स भर के हम अपने देश के प्रती हमारा जो कर दायित्व उसे पुरा करते है और हमारे देश के आर्थिक विकास मे अपना अमुल्य योगदान देते है

इन्कम टॅक्स डे कैसे मनाया जाता है?

  • हरसाल २४ जुलाई को सारे भारत देश मे इन्कम टॅक्स डे मनाया जाता है इस दिन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सीबीडीटी की ओर से इन्कम टॅक्स के कानून और इसके महत्व के बारे मे लोगो मे जागरूकता फैलाई जाती है
  • लोगो को इन्कम टॅक्स के महत्व के बारे मे समझाया जाता है यह सब करने के लिए अलग अलग जगह पर विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाते है
  • भारत देश के अंदर इन्कम टॅक्स को पुरे देडसो साल पुरे होने के उपलक्ष्य तथा खुशी मे २४ जुलाई २०१० को सर्वप्रथम इन्कम टॅक्स दिवस के तौरपर मनाया गया था
  • आज २४ जुलाई २०२३ को भारत देश के अंदर १६४ वा इन्कम टॅक्स डे मनाया जानेवाला है
  • २०२३ मे भी इस खास दिन को मनाने के लिए कुछ विशेष कार्यक्रमो तथा गतिविधीयो का आयोजन किया जानेवाला है
  • हमारे भारत देश का इन्कम टॅक्स डिपार्टमेंट का मुख्यालय नई दिल्ली मे स्थित है यह वित्तीय मंत्रालय के रेव्हेन्यू डिपार्टमेंट के अंडर काम करता है और इसका प्रबंधन करने का काम सेंट्रल बाॅडी आॅफ डायरेक्ट टॅक्सेस दवारा किया जाता है

Leave a Comment