लाडली बहन योजना के तहत एमपी की बहनो के खाते मे आनेवाली हे आज पहली किश्त – Ladli bahan yojna first installment in Hindi

लाडली बहन योजना के तहत एमपी की बहनो के खाते मे आनेवाली हे आज पहली किश्त Ladli bahan yojna first installment in Hindi

अब एमपी की लाडली बहनो के चेहरे पर मुस्कान आनेवाली है क्योकी आज १० जुन को शनिवार के दिन एम पी की बहनो के खाते मे लाडली बहन योजना की पहली किश्त आनेवाली है

 Ladli bahan yojna first installment in Hindi
Ladli bahan yojna first installment in Hindi
  • इस किश्त की पहली रक्कम यानी हजार रुपये १० जुन २०२३ को एमपी की बहनो के खाते मे जमा की जानेवाली है और इस राशी को एम पी की बहने अगले दिन ११ जुन २०२३ को अपने बॅक खाते से निकाल भी सकती है
  • लाडली बहन इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की सवा करोड बहनो को आर्थिक सहायता सरकार की ओर से प्रदान की जानेवाली है
  • मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज जी ने मध्य प्रदेश राज्य की सारी लाभार्थी बहणो को उनके खातेपर इस योजना के तहत पहली किश्त के पैसे जमा होनेपर उत्सव मनाने को तथा अपने घर मे कम से कम एक दिया जलाने को कहा है
  • पहली किश्त के लिए पात्र बहणो को अपना स्वीकृती पत्र भी दिया जा चुका है आज के दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान सिर्फ एक क्लिक पर १.२५ करोड बहणो के बॅक खाते मे १२०० तक की राशी ट्रान्स्फर करनेवाले है
  • ऐसा कहा जा रहा है की सीएम जबलपूर मे आयोजित किए एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे से शाम के ठिक छे बजे सभी बहणो के खाते मे पैसे जमा करनेवाले है
  • इस अवसर पर पुरे प्रदेश मे खुशी और उत्सव का माहोल हमे देखने को मिलनेवाला है सभी जिल्हा गाव तथा वार्ड मे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे
  • इस कार्यक्रम के मे सभी मंत्री सांसद विधायक तथा जनप्रतिनिधी भी शामिल होते हुए दिखाई देंगे
  • लाडली बहन योजना के तहत अब तक एक करोड पच्चीस लाख छे हजार १८६ इतनी एम पी की बहणो ने अपना पंजीकरण किया है
  • इन सभी बहणो के बॅक खाते मे हर महिने हजार रुपये तक की राशी हर महिने सरकार की ओर से जमा की जानेवाली है
  • आज शनिवार से ही अधिकतम बहणो के खाते मे योजना के तहत पहली किश्त के पैसे जमा कर दिया जाएंगे और बाकी बहणो के खाते मे बॅकिंग प्रोसेस के बाद पहली किश्त की राशी एक दो दिनो के बाद जमा की जाएगी
  • ५ मार्च २०२३ को इस योजना के बारे मे अधिकृत घोषणा की गई थी इस योजना के तहत आवेदन करना २५ मार्च २०२३ को स्टार्ट भी हो चुका था योजना के तहत आवेदन करने की लास्ट डेट ३० अप्रैल थी
  • इस योजना के लाभार्थीयो की पहली सुची एक मई को जारी कर दी गई थी और अंतिम सुची ३१ मई २०२३ को जारी की गई थी

इसी बीच १ मई से पंधरा मई तक लास्ट सुची पर प्राप्त हुई आपत्तीया को प्राप्त किया गया उस आपत्तीयो पर १५ मई से ३० मई तक समाधान कर उनका निराकरण करने मे पंधरा दिन लग गए थे

इसके बाद सभी लाभार्थी बहणो को स्वीकृती पत्र बाटना शुरु हुआ सभी बहणो के बॅक खाते मे शगुन के तौरपर एक रूपया जमा किया गया

Ladli bahan yojna first installment in Hindi 22

इस योजना के तहत साल भर मे सभी बहणो को १२ हजार रुपये दिए जानेवाले है इस योजना के लिये साठ हजार करोड तक का बजेट निर्धारित किया जा चुका है यह राशी पाच साल तक लाभार्थीयो के ऊपर खर्च की जाएगी

इस योजना का मुख्य हेतु राज्य की सारी बहणो को आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हे आत्मनिर्भर और सशक्त बनने मे मदत करना यह है

Leave a Comment