बॅक ऑफ इंडिया बना महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना का प्रारंभ करनेवाला देश का पहला बॅक,महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना क्या है? Mahila Samman Bachat pramanpatra scheme information
देश की सबसे बडी सार्वजनिक बॅक मे से एक बॅक(public sector bank) इस नामसे पहचानी जानेवाली जानीमानी बॅक bank of india आॅफिशिअल तौरपर महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना शुरू करनेवाली देश की पहली बॅक बन गयी है
बॅक ऑफ इंडियाने भारत देश मे अपनी जितनी शाखाए मौजुद है उन सब जगह इस योजना को शुरू कर दिया है

इस साल २०२३ मे भारत की केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी ने इस योजना की घोषणा अपने बजट भाषण के दौरान की थी
इस महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के दौरान ७.५ प्रतिशत इतना ब्याज दर प्रदान किया जाता है इसमे त्रैमासिक रूप मे चक्रवृदधी होती है
महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना खास महिलाओ तथा लडकियो के लिए शुरू की गयी है इस योजना के दौरान महिला तथा लडकिया अपना खाता खुलवा सकती है
जो लडकी नाबालिग है उसकी और से उसके माता पिता उसका खाता खुलवा सकते है यह खाता खोलने के दो साल बाद यह खाता परिपक्व हो जाता है
महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के अंतर्गत महिला तथा लडकिया ३१ मार्च २०२५ तक खाता खुलवा सकती है
महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना क्या है
महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत दो साल तक पैसे जमा किए जाते है इस योजना के अंदर दो साल का ब्याज महिलाओ को इकठठा मॅच्युरिटी के बाद मिल जाता है
महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना सभी महिला तथा लडकिया को बचत के लिए प्रोत्साहित करनेवाली योजना है इस योजना के तहत महिलाओ को ज्यादा ब्याज दिया जाएगा इस योजना का आरंभ १ अप्रैल २०२३ को किया गया था
महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना का लाभ देश की सभी महिला तथा लडकिया ले सकती है इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र की कोई सीमा नही रखी गई है
महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के अंदर महिलाए कम से कम १००० रूपये निवेश कर सकती है और खाते मे महिला तथा लडकिया सौ के गुणको के अधिकतम २ लाख रूपये इतनी राशी जमा कर पाएंगे
इस योजना के तहत महिलाए एक से भी ज्यादा खाते खोल सकती है सिर्फ इसमे निवेश की जानेवाली राशी की सीमा २ लाख तक की हो
और सबसे जरूरी बात दोनो अकाऊंट खोलने के बीच हमे कम से कम तीन महिनो का गॅप रखना भी जरूरी है
महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत अगर कोई महिला तथा लडकी ७.५ फिसदी ब्याज २ लाख तक का निवेश करती है तो उसे परिपक्वता पर २.३२ इतनी राशी मिलेगी
महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र के अंदर महिलाओ को आंशिक निकासी की फॅसिलिटी भी दी जाती है इसमे महिलाए योजना मे खाता खोलने के एक साल बाद खाते मे जमा राशी मे से ४० प्रतिशत राशी निकाल सकती है
हम किसी भी बॅक तथा डाकघर मे जाकर इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते है
महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत खाताधारक अगर मरने की स्थिती मे हो तथा उसे कोई गंभीर बिमारी हो तो वह अपना खाता समय सीमा के पहले बंद करवा सकते है
महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना मे कोई भी महिला तथा लडकी योजना के तहत खाता खोलने के छह महिने बाद अपना खाता बंद करने के लिए अनुरोध कर सकती है इसमे महिलाओ को २ टका जुरमाना देना पडता है इसमे हमे मुल राशी पर ५.५ प्रतिशत तक का ब्याज दर दिया जाएगा
बॅक ऑफ इंडिया इस योजना के तहत खाता खुलवाने की सुविधा प्रदान करनेवाला भारत देश का पहला बॅक बन चुका है
इस योजना के तहत खाता खोलने के लिये हमे आधार कार्ड दो पासपोर्ट साईज फोटो इन डाॅक्युमेंट की जरूरत होगी जो महिला ५० हजार से अधिक राशी जमा करने के लिए पॅनकार्ड की झेराॅक्स लगेगी
महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के फायदे –
महिला सन्मान बचत प्रमाणपत्र योजना एक टॅक्स फ्री योजना है इसमे महिलाओ को कोई भी टॅक्स भरणे की जरूरत नही है
महिलाए आर्थिक रूप से मजबुत आत्मनिर्भर बनेगी