मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है mera bill mera adhikar yojana
हरियाणा राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने जुलाई 2023 मे हरियाणा राज्य के गुरूग्राम नामक जिले मे वस्तु एव सेवा कर (GST) के कार्यान्वयन की छठी वर्षगाठ के सुनहरे मौके पर आयोजित किए जीएसटी दिन २०२३ के एक कार्यक्रम दौरान एक योजना का आरंभ किया है इस योजना का नाम मेरा बिल मेरा अधिकार योजना है
हरियाणा सरकारने अपने राज्य के सभी करदाताओ को प्रोत्साहित तथा प्रेरित करने के हेतु मेरा बिल मेरा अधिकार इस योजना की शुरूवात की है
मेरा बिल मेरा अधिकार इस योजना को हरियाणा राज्य के अलावा और पाच राज्यो मे भी शुरू किया गया है
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है?
मेरा बिल मेरा अधिकार यह योजना का लाभ उठाने के लिए सभी उपभोक्ताओ को खरीददारी करते वक्त उसका बिल लेना जरूरी है और खरीददारी करते वक्त दुकानदार से लिये हुए उस बिल को आॅफिशिअल पोर्टल पर अपलोड कर देना है
इसके बाद काॅरप्स फंड दवारा ड्रआॅ तथा लाॅटस के माध्यम से चुने गए उपभोक्ताओ को ३० करोड रुपये तक का इनाम हरियाणा सरकार की तरफ से दिया जानेवाला है

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का मुख्य उद्दिष्ट क्या है?
मेरा बिल मेरा अधिकार इस योजना की माध्यम से उपभोक्ताओ मे दुकानदार से किसी भी चीज की खरीददारी करते वक्त उसका बिल लेने की प्रवृत्ती विकसित की जानेवाली है
इस योजना की वजह से कंझ्युमर और सरकार के बीच एक मजबुत भावना विकसित होने मे भी सहायता प्राप्त होगी
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के फायदे क्या है?
मेरा बिल मेरा अधिकार इस योजना के तहत जो उपभोक्ता किसी भी चीज की खरीददारी करते वक्त दुकानदार से उसका बिल लेंगे उन सभी उपभोक्ताओ को आकर्षक उपहार दिए जानेवाले है
जीएसटी आने के पहले 64000 करोड इतनी कुल रक्कम करदाताओ के माध्यम से हरियाणा राज्य के राजस्व विभाग मे जमा की जाती थी पर जीएसटी के आने से इसमे 1.50 लाख करोड रुपये तक की बढोत्तरी हो गई है
देखा जाए तो हरियाणा का भारत देश की कुल आबादी मे सिर्फ 2 टका काॅनट्रीब्युशन है पर टॅक्स के मामले मे यही काॅनट्रीब्युशन 6 फिसदी तक है पर इस इस मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के माध्यम से हरियाणा राज्य का टॅक्स मे योगदान भी बढेगा
इस योजना के जरीए हरियाणा राज्य के राजस्व विभाग को ज्यादा टॅक्स प्राप्त होगा इसकी वजह से यहा के विकास कार्यो मे भी तेजी आएगी
सबसे महत्वपूर्ण बात इस योजना की वजह से जो व्यापारी अपना टॅक्स चोरी करते है वह टॅक्स चोरी नही कर सकते और कंझ्युमर भी खरीददारी करते वक्त बिल लेने की अपनी जिम्मेदारी खुशी से निभाएंगे
योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल –
1)मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लाभार्थी कौन होंगे?
मेरा बिल मेरा अधिकार इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के सभी नागरीको को दिया जानेवाला है
2) मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का आरंभ किसने किया है?
मेरा बिल मेरा अधिकार इस योजना का आरंभ हरियाणा सरकार द्वारा किया गया है जल्द ही इस योजना की शुरूवात की जाएगी इसके बाद हम इस योजना के लिये आवेदन कर सकते है