चीन ने स्वदेशी कंप्युटर ऑपरेटिंग  सिस्टम open kylin को किया लाॅच,क्या है open kylin?

चीन देश ने स्वदेशी कंप्युटर ऑपरेटिंग  सिस्टम open kylin को किया लाॅच,क्या है open kylin?

हाल ही मे चीनने अमेरिकी प्रौद्योगिकी के उपर अपनी निर्भरता को कम करने के उद्देश से और अपने देश की स्वतंत्र साॅफ्टवेअर प्रणाली बनाने के उद्दिष्ट से चीन की तरफ से अपना खुद का पहला ओपन सोर्स डेस्कटॉप आॅपरेटिंग सिस्टम लाॅच कर दिया है

इस ऑपरेटिंग  सिस्टम का नाम open kylin 1.0 ऐसा रखा गया है

Open kylin क्या है'
Open kylin क्या है’

Introducing OpenKylin, China’s groundbreaking open-source operating system, aimed at diminishing reliance on American technology. This cutting-edge OS, meticulously crafted by a team of 4,000 brilliant developers, is founded on Linux and already integrated into vital domains like China’s space exploration, finance, and energy sectors. With a staggering market valuation of $2.1 billion, OpenKylin possesses the potential to redefine the technological landscape not only in China but also on a global scale.

Open kylin क्या है?’

चीन देशने स्वदेशी कंप्युटर ऑपरेटिंग  सिस्टम open kylin
चीन देशने स्वदेशी कंप्युटर ऑपरेटिंग  सिस्टम open kylin
  • ओपन कायलीन 1.0 यह चार हजार से ही अधिक डेवहलपर्स की टीम दवारा बनाई गई एक लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टिम है
  • ओपन कायलीन एक ऐसी आॅपरेटिंग सिस्टम है जिसे २००१ मे पीपल रिपब्लिक आॅफ चायना की नॅशनल युनिव्हर्सिटी ऑफ डिफेन्स टेक्नाॅलाजी के विदवानो ने डेव्हलप किया था
  • यह आॅपरेटिंग सिस्टम चायनीज,अरेबिक, इंग्लिश, फ्रेंच स्पॅनिश के साथ और ५२ भाषाओ मे उपलब्ध है
  • यह सिस्टम ओपन सोर्स लिनक्स प्लॅटफॉर्म बेझ्ड है इसका इस्तेमाल वित्त उर्जा और अंतरीक्ष कार्यक्रम जैसे विभिन्न प्रकार के उदयोगो के अंदर किया जाता है
  • ओपन कायलीन यह एक साॅफ्टवेअर स्टोअर भी है जहा हम मुल लिनक्स प्रोग्राम और इमयुलेटर रणिंग विंडोज तथा अॅड्राॅईड अॅप को भी डाऊनलोड कर सकते है
  • X86 बेझ्ड अधिकांश कंप्युटर को open kylin दवारा चलाया जाता है इसके साथ आर आय एस व्ही मशिन जैसी विभिन्न हार्डवेअर का इस्तेमाल करने वालो के लिए भी यह संस्करण उपलब्ध कराया गया है
  • उद्योग और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की देख रेख करनेवाली चीन औद्योगिक नियंत्रण प्रणाली,और सायबर आपात्कालीन प्रतिक्रिया टीम इस परियोजना के सबसे बडे और महत्वपूर्ण समर्थक माने जाते है
  • Open kylin वित्त,संचार, उर्जा,परिवहन आदी क्षेत्रो के अंदर सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम करता है इसके साथ आयटी औद्योगिक शृंखला का समर्थन करने के उद्दिष्ट से यह विश्वसनीय तथा मौलिक साॅफ्टवेअर सर्विसेस भी प्रदान करने का काम करता है
  • फिलहाल एक दरजन से भी ज्यादा चीनी कंपनीयो दवारा ऐसी आॅपरेटिंग सिस्टम को डेव्हलप करने का प्रयास किया जा रहा है जो मायक्रोसॉफ्ट के विंडोज आॅपरेटिंग सिस्टम तथा अॅपल कंपनी की मॅक ओएस आॅपरेटिंग सिस्टम की जगह ले पाए
  • युनियनटेक साॅफ्टवेअर टेक्नाॅलाजी कंपनी लिमिटेड नामक एक कंपनी है जिसे युनिटी आॅपरेटिंग सिस्टम कहा जाता है वह ऐसी आॅपरेटिंग सिस्टम को डेव्हलप कर रही है

Leave a Comment