डेल और इंटेल भारत देश के तेलंगणा राज्य मे एआय स्कील लॅब की करेंगे स्थापणा
डेल टेक्नाॅलाजी और इंटेल इन दोनो कंपनीयो ने तेलंगणा के लाॅर्ड इंस्टीटयुट आॅफ इंजिनिअरींग अॅण्ड टेक्नाॅलाजी के अंदर एक एआय लॅब स्थापित करने हेतु उनके साथ हात मिलाया है
इस साझेकारी का मुल हेतु डिजीटल कौशल अंतर को पाटना और इंटेल के एआय फाॅर युथ इस प्रोग्राम को अपने सिलॅबस मे शामिल करके लाॅर्ड इंस्टीटयुट आॅफ इंजिनिअरींग अॅण्ड टेक्नाॅलाजी के छात्रो को अधिक सशक्त बनने मे सहायता प्रदान
करना है

इस पहल के दौरान एआय स्कील लॅब की स्थापणा कर फ्युचर के नोकरी बाजार के लिए जरूरी विशेषज्ञता के साथ उद्योग के लिये छात्रो को तैयार किया जाएगा
- और इस पहल के दौरान छात्रो को सामाजिक प्रभाव समाधान बनाने मे सक्षम बनाया जाएगा और तो और परिसर मे ए आय तैयार परिस्थितिकी तंत्र का निर्माण भी किया जानेवाला है
- यह सारा प्रोग्राम बुट कॅप एआई थाॅन और व्हर्चुअल शोकेस के जरिए सभी छात्रो को कोचिंग देने के मकसद से इंटेल के द्वारा प्रदान किए जानेवाले १७० घंटो के ए आय सिलॅबस के साथ इंटेल दवारा प्रदान किए जानेवाले प्रशिक्षण के माध्यम से चयनीत शिक्षको के बीच क्षमताओ के निर्माण पर केंद्रीत कार्यक्रम है
- इस पहल के दौरान सभी छात्रो को जरूरी डिजीटल कौशल से लेस कराया जाएगा उद्योग की जो मांगे है और स्नातक जिस कौशल्य मे पारंगत है जो स्कील उन्हे अवगत है उसके बीच के अंतर को कम करने की कोशिश की जाएगी
- साझेदारी के दौरान जिन शिक्षको का चयन किया जाएगा उन्हे इंटेल दवारा प्रशिक्षित किया जानेवाला है जिस वजह से यह शिक्षक ए आय अवधारणाओ पर प्रभावी ढंग से छात्रो को शिक्षित कर पाएंगे
- सभी छात्रो को १७०+ घंटो से लाभान्वित किया जाएगा जिसके अंदर छात्रो को एआई थाॅन,बुटकॅप तथा व्हर्चुअल शोकेस और उनके एआय स्कील को बढावा देने के खातीर बनाई गई और कई सारी अॅक्टीव्हीटीज को शामिल किया गया है
- डेल और इंटेल का मुख्य हेतु ज्यादा से ज्यादा भारत देश की स्कुल तथा काॅलेजेस के साथ साझेदारी करके देशव्यापी एआय तैयार छात्रो की निर्मिती करना है जिस वजह से इन सभी छात्रो को फ्युचर की कठिनाईयो के साथ निपटने मे आसानी होगी
- और यह सभी छात्र आगे जाकर हमारे भारत देश की तकनीकी प्रगती मे अपना एक बहमुल्य योगदान दे पाए
- लाॅर्ड इंस्टीटयुट के साथ डेल टेक्नाॅलाजी और इंटेल के बनाए जा रहे इस सहयोग से एन एलपी कंप्युटर व्हिजन और सांख्यिकीय डेटा अनॅलिटिक्स पर बेझ्ड नवीन परियोजनाओ मे विकास होगा और इसका हमारे समाज के उपर वास्तविक समय मे काभी प्रभाव पडेगा