फ्रान्सिसी अंतरीक्ष कंपनी प्रोमेथी स्कायरूट अंतरीक्ष के साथ मिलकर लाॅच करेगी नॅनो सॅटलाईट
फ्रांस की कंपनी प्रोमेथी ने शुक्रवार के दिन ऐसा कहा है की वह इंडियन स्काईरूट एअरोस्पेस दवारा निर्माण किए जा रहे
विक्रम सीरीज के प्रक्षेपण यान के जरीए पृथ्वी की कक्षा मे नॅनो सॅटलाईट स्थापित करने के हेतु संभावना खोज रहे है
इस बारे मे स्काईरूट के कोफाऊंडर पवनकुमार चंदना जीने भारत के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी की फ्रान्स की आॅफिशिअल यात्रा के मुख्य अवसर पर ओलिवियर पिएप्लज जो प्रोमेथी के अध्यक्ष है उनके साथ चर्चा भी की है
इस बारे मे दोनो कंपनीयो ने अपना साझा बयान देते हुए कहा है की चंदना और पिएप्सज यह दोनो ही कंपनीया पृथ्वी आॅबजरवेशन तारामंडल की तैनाती प्रक्रिया दौरान स्काईरूट के विक्रम लाॅचर के एकीकरण के लिए अध्ययन करने जा रही है
स्कायरूट एअरोस्पेस क्या है?

- स्कायरूट एअरोस्पेस का हेडक्वार्टर हैदराबाद के अंदर तेलंगणा मे स्थित है यह एक एअरो स्पेस कंपनी है जिसकी स्थापणा इसरो के पुराने वैज्ञानिको तथा इंजिनिअर्स दवारा २०१८ मे की गई थी
- इन वैज्ञानिको का नाम डाका और चंदाना था चंदाना ने अपनी पढाई आय आयटी खरगपूर से पुरी की थी और डाका ने अपनी पढाई आय आयटी से पुरी की थी
- चंदाना इसरो के अंदर gslv mk3 जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम किया है यह देश का सबसे बडा राॅकेट माना जाता है
- और डाकाइसरो के अंदर फ्लाईट कंप्युटर इंजिनिअर की पोस्ट पर काम कर चुके है इस दौरान उन्होने कई महत्वपूर्ण साॅफ्टवेअर तथा हार्डवेअर के उपर काम किया है
- स्कायरूट एक देश का पहला ऐसा स्टार्ट अप है जिसने इसरो के साथ राॅकेट बनाने हेतू एम ओयु पर अपने हस्ताक्षर किए थे
स्काईरूट एअरोस्पेस ने अपनी स्थापणा के बाद सिर्फ चार पाच महिने के अंदर ही भारत देश के अंदर विक्रम एस इस निजी तौर पर बनाए गये एसरो स्पेस राॅकेट का सफल प्रक्षेपण करके एक नया इतिहास रचने मे महारथ हासिल की थी
अब यह एअरो स्पेस कंपनी छोटे उपग्रहो को कक्षा मे स्थापित करने हेतु विक्रम सीरीज के राॅकेट के तीन प्रकार डेव्हलप करने के उपर काम कर रही है
- विक्रम 1 यह किग्रॅम पेलोड को पृथ्वी की नीचली कक्षा मे ले जाने के लिये सक्षम रहेगा
- विक्रम 2 यह 595 किलो ग्रॅम कार्गो के साथ अंतरीक्ष मे उडान भरने के हेतु खासतौरपर डिझाईन किया जा रहा है
- विक्रम 3 यह 815 किलो ग्रॅम पेलोड के साथ पाच सौ किलोमीटर कम झुकाव वाली कक्षा के अंदर लाॅच करने के लिए सक्षम है
प्रोमेथी अंतरीक्ष क्या है?
प्रोमेथी यह एक डिजीटल सेवा क्षेत्र मे मान्यता प्राप्त स्पेशालिस्ट की एक कंपनी है इस कंपनी को जनवरी २०२० मे पिएप्सज और जियाओ मिन्ह इन दोनो ने मिलकर स्थापित किया था
प्रोमेथी यह फ्रान्स की अंतरीक्ष क्षेत्र मे काम करनेवाली मशहुर कंपनी है