फ्रान्सिसी अंतरीक्ष कंपनी प्रोमेथी स्कायरूट अंतरीक्ष के साथ मिलकर लाॅच करेगी नॅनो सॅटलाईट – India’s Skyroot in talks with Promethee to launch nanosatellites

फ्रान्सिसी अंतरीक्ष कंपनी प्रोमेथी स्कायरूट अंतरीक्ष के साथ मिलकर लाॅच करेगी नॅनो सॅटलाईट

फ्रांस की कंपनी प्रोमेथी ने शुक्रवार के दिन ऐसा कहा है की वह इंडियन स्काईरूट एअरोस्पेस दवारा निर्माण किए जा रहे

विक्रम सीरीज के प्रक्षेपण यान के जरीए पृथ्वी की कक्षा मे नॅनो सॅटलाईट स्थापित करने के हेतु संभावना खोज रहे है

इस बारे मे स्काईरूट के कोफाऊंडर पवनकुमार चंदना जीने भारत के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी की फ्रान्स की आॅफिशिअल यात्रा के मुख्य अवसर पर ओलिवियर पिएप्लज जो प्रोमेथी के अध्यक्ष है उनके साथ चर्चा भी की है

इस बारे मे दोनो कंपनीयो ने अपना साझा बयान देते हुए कहा है की चंदना और पिएप्सज यह दोनो ही कंपनीया पृथ्वी आॅबजरवेशन तारामंडल की तैनाती प्रक्रिया दौरान स्काईरूट के विक्रम लाॅचर के एकीकरण के लिए अध्ययन करने जा रही है

स्कायरूट एअरोस्पेस क्या है?

Skyroot in talks with Promethee
Skyroot in talks with Promethee
  • स्कायरूट एअरोस्पेस का हेडक्वार्टर हैदराबाद के अंदर तेलंगणा मे स्थित है यह एक एअरो स्पेस कंपनी है जिसकी स्थापणा इसरो के पुराने वैज्ञानिको तथा इंजिनिअर्स दवारा २०१८ मे की गई थी
  • इन वैज्ञानिको का नाम डाका और चंदाना था चंदाना ने अपनी पढाई आय आयटी खरगपूर से पुरी की थी और डाका ने अपनी पढाई आय आयटी से पुरी की थी
  • चंदाना इसरो के अंदर gslv mk3 जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम किया है यह देश का सबसे बडा राॅकेट माना जाता है
  • और डाकाइसरो के अंदर फ्लाईट कंप्युटर इंजिनिअर की पोस्ट पर काम कर चुके है इस दौरान उन्होने कई महत्वपूर्ण साॅफ्टवेअर तथा हार्डवेअर के उपर काम किया है
  • स्कायरूट एक देश का पहला ऐसा स्टार्ट अप है जिसने इसरो के साथ राॅकेट बनाने हेतू एम ओयु पर अपने हस्ताक्षर किए थे

स्काईरूट एअरोस्पेस ने अपनी स्थापणा के बाद सिर्फ चार पाच महिने के अंदर ही भारत देश के अंदर विक्रम एस इस निजी तौर पर बनाए गये एसरो स्पेस राॅकेट का सफल प्रक्षेपण करके एक नया इतिहास रचने मे महारथ हासिल की थी

अब यह एअरो स्पेस कंपनी छोटे उपग्रहो को कक्षा मे स्थापित करने हेतु विक्रम सीरीज के राॅकेट के तीन प्रकार डेव्हलप करने के उपर काम कर रही है

  • विक्रम 1 यह किग्रॅम पेलोड को पृथ्वी की नीचली कक्षा मे ले जाने के लिये सक्षम रहेगा
  • विक्रम 2 यह 595 किलो ग्रॅम कार्गो के साथ अंतरीक्ष मे उडान भरने के हेतु खासतौरपर डिझाईन किया जा रहा है
  • विक्रम 3 यह 815 किलो ग्रॅम पेलोड के साथ पाच सौ किलोमीटर कम झुकाव वाली कक्षा के अंदर लाॅच करने के लिए सक्षम है

प्रोमेथी अंतरीक्ष क्या है?

प्रोमेथी यह एक डिजीटल सेवा क्षेत्र मे मान्यता प्राप्त स्पेशालिस्ट की एक कंपनी है इस कंपनी को जनवरी २०२० मे पिएप्सज और जियाओ मिन्ह इन दोनो ने मिलकर स्थापित किया था

प्रोमेथी यह फ्रान्स की अंतरीक्ष क्षेत्र मे काम करनेवाली मशहुर कंपनी है

Leave a Comment