तेलंगणा स्थापणा दिवस क्यो मनाया जाता है – why we celebrate Telangana formation day – History and importance

तेलंगणा स्थापणा दिवस क्यो मनाया जाता है why we celebrate Telangana formation day in Hindi

हर साल २ जुन को हम तेलंगणा स्थापणा दिवस मनाते है २ जून २०१४ को तेलंगणा आंध्र प्रदेश से अलग हुआ था और भारत देश का २९ वा नया राज्य बन गया था

तेलंगणा राज्य के स्थापणा के लिये प्रस्ताव २०१३ को रखा गया था और एक साल बाद २०१४ मे तेलंगणा को अलग राज्य बनने का दर्जा प्राप्त हुआ था

मतलब २ जुन २०१४ को तेलंगणा राज्य की आॅफिशिअल तौरपर स्थापणा की गई थी तेलंगणा को एक अलग राज्य बनाने के लिए बहुत सालो तक प्रयास किया गया था कई आंदोलन भी किए जा चुके है तब जाकर तेलंगणा राज्य की स्थापणा की गई थी

आंध्र प्रदेश से बाहर जाकर एक अलग राज्य बनाने मे लोगो ने जो अपना अमुल्य योगदान दिया है उस योगदान को चिन्हीत करने के लिए स्मरण करने के लिए हर साल २ जुन को तेलंगणा स्थापणा दिवस मनाया जाता है

तेलंगणा के तीस जिलो मे यह दिवस नॅशनल पलॅग फहराकर मनाया जाता है

तेलंगणा राज्य की स्थापणा तथा तेलंगणा गठन आंदोलन को यहा के लोग तेलंगणा आंदोलन की जीत का प्रतीक मानते है

तेलंगणा की स्थापणा के लिए ५७ सालो से आंदोलन किया जा रहा था इस आंदोलन की वजह से यहा के लोगो को खुद की अपनी एक अलग पहचान मिली

- why we celebrate Telangana formation day
तेलंगणा स्थापणा दिवस क्यो मनाया जाता है - why we celebrate Telangana formation day - History and importance 1

यह तेलंगणा स्थापणा दिन कई सालो से चल रहे आंदोलन का अंतिम परिणाम माना जाता है इसमे भाषिक आधार पे नया राज्य स्थापित न करते हुए सांस्कृतिक आधार पर नया राज्य स्थापित किया गया था

तेलंगणा स्थापणा दिवस उन सभी लोगो के योगदान बलिदान समर्पण को याद करने का दिन है जिन्होने तेलंगणा राज्य की स्थापणा के लिए अपनी पुरी जी जान लगा दी थी

तेलंगणा स्थापणा दिवस पर हर साल विविध इव्हेंट तथा मिटिंग का आयोजन किया जाता है

तेलंगणा का मतलब तेलगु भाषा बोलनेवाले लोगो का राज्य है तेलंगणा राज्य की स्थापणा के दिन देश भर के नेता लोग तेलंगणा के लोगो को तेलंगणा स्थापणा दिवस की शुभकामनाए देते है

यह दिवस तेलंगणा राज्य की स्थापणा की खुशी तथा गर्व मे मनाया जाता है इस दिन जश्न मनाया जाता है इस दिन का जश्न मनाने के लिए विभिन्न तरह की अॅक्टीव्हीटीज के साथ मनाया जाता है जिसमे संगीत,डान्स,रंग प्रदर्शन आदी चीजे शामिल होती है

Leave a Comment