टेलिमानस चॅटबोट लॉन्च -?india first telemanas chatbot launched
हाल ही मे जम्मु काश्मीरने मानसिक स्वास्थ्य को समर्पित भारत देश का पहला चॅटबोट टेलिमानस लाॅच किया है
टेलिमानस का फुलफाॅम tele mental health assistance and networking across state
जम्मु काश्मीर इस केंद्रशासित प्रदेश मे यह चॅटबोट मानसिक स्वास्थ्य से परेशान लोगो के लिए शुरू किया गया है ऐसा कहा जा रहा है की यह चॅटबोट मानसिक स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से पिडित लोगो के साथ तुरंत बातचीत करता है
इस पहल की वजह से मानसिक स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से जुझ रहे लोगो को स्वास्थ परामर्शदाताओ,नैदानिक महावैज्ञानिको और सलाहकारो आदी की सुविधा चोबीस घंटे के लिये प्रदान की जानेवाली है
इस पहल को जम्मु काश्मीर के श्रीनगर मे मानसिक स्वास्थ्य और गैरसंचारी रोगो पर आयोजित जम्मु काश्मीर हेल्थ काॅनक्लेव के दौरान लाॅच किया गया था
ऐसा कहा जा रहा है की टेलिमानस केंद्र मे मानसिक स्वास्थ्य संबंधित संकट से पिडित लोगो की काॅल की संख्या इस साल सबसे अधिक मात्रा मे पायी गयी है
टेलिमानस क्या है? – telemanas chatbot

टेलिमानस को एक दविस्तरीय प्रणाली के रूप मे जाना जाता है इसके जिसके टिअर वन मे मानव सेल शामिल है इस मानव सेल के अंदर प्रशिक्षित परामर्शदाताओ और मानसिक विशेषज्ञ को शामिल किया गया है
इसके टीअर टु मे फिजिकल काऊन्सिलिंग के लिए जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम,मेडीकल कॉलेज संसाधनो के विशेषज्ञ और आॅडिओ व्हिडिओ फाॅरमॅट मे लोगो को स्वास्थ संबंधित सलाह देने के लिए ईसंजीवनी को भी शामिल किया गया है
टेलिमानस एक ऐतिहासिक पहल है जिसके जरीए सभी मानसिक स्वास्थ्य से पिडित लोगो को गुणवत्तापूर्वक बेहद ही सस्ती और बहुत ही सुलभ स्वास्थ संबंधित सेवाए प्रदान की जाती है
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिन के अवसर पर १० अक्तुंबर 2022 को सभी राज्यो के अंदर टेली मानसिक स्वास्थ्य सहायता और नेटवर्किंग मतलब tele mental health assistance and networking across state इस पहल की शुरूवात की गई थी
इस पहल का मुख्य हेतु सभी राज्यो के अंदर तथा केंद्रशासित प्रदेशो मे कम से कम एक टेलिमानस प्रकोष्ठ को स्थापित किया जाए यह था
इसके लिए टोल फ्री नंबर भी दिया गया है यह नंबर 14416 यह है
लोगो की मेंटल हेल्थ से संबंधित समस्याओ को दुर करने के लिए इस पहल की शुरूवात की गई है
इस योजना के जरिए हम किसी भी प्रकार के मानसिक ताणतणाव मे हम टेलिमानस की सहायता ले सकते है
फॅमिली प्राॅब्लेम हो या कोई रिलेशनशिप प्राॅब्लेम हो तथा एक्झाम की टेंशन हो,मन मे सुसाईड के ख्याल आना कोई भी मेंटल हेल्थ समस्या आदी मानसिक स्वास्थ्य संबंधित परेशानी मे मेंटल हेल्थ एक्सपर्टस की मदत हम टेलिमानस के जरीए ले सकते है
