Threads, an Instagram app – थ्रेड्स ऐप  क्या है?थ्रेड ऐप  और टविटर इन दोनो मे क्या अंतर है

थ्रेड्स ऐप  क्या है?थ्रेड ऐप  और टविटर इन दोनो मे क्या अंतर है

थ्रेड ऐप  यह एक इंस्टाग्राम का एक नया मोबाईल अॅप्लीकेशन है यह ऐप  टविटर को टक्कर देने के लिए मेटा के सीईओ मार्क झुकरबर्ग दवारा हाल ही मे लाॅच किया है

इस ऐप  को भारत देश के अलावा और कई देशो मे लाॅच किया गया है जिसमे १०० से भी ज्यादा देश शामिल है

पहले दिन से ही इस ऐप  को युझर्सने डाऊनलोड करना शुरू भी कर दिया था

Threads, an Instagram app
Threads, an Instagram app

मेटा की तरफ से इस ऐप  को लाॅच करते ही पहले सात घंटो मे ही इस ऐप  को १० मिलियन मतलब १ करोड से भी ज्यादा लोगो ने गुगल प्ले स्टोअर से डाऊनलोड किया है ऐसा मेटा के सीईओ मार्क झुकरबर्गने कहा है

इस ऐप  को युझर अॅड्राॅईड और आय ओ एस इन दोनो मोबाईल मे डाऊनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है

थ्रेड यह इंस्टाग्राम का ही एक ऐप  होने के कारण इसे इंस्टाग्राम के साथ लिंक किया गया है इस वजह से इंस्टाग्राम युझर इंस्टाग्राम इस ऐप  से बडी आसानी से इस थ्रेड ऐप  के साथ लाॅग इन करके जुड सकते है

थ्रेड ऐप  मे इंस्टाग्राम युझर अपने इंस्टाग्राम के मौजुदा इंस्टाग्राम आयडी इंस्टाग्राम युझर नेम के साथ लाॅग इन कर पाएंगे और अपने इंस्टाग्राम के फाॅलोअर्स को थ्रेड पर फाॅलो करने के लिए चुन सकेंगे

जिनका इंस्टाग्राम आयडी नही है जो लोग इंस्टाग्राम युझर नही है वह युझर अलग लाॅग इन आयडी बनाकर थ्रेड अकाऊंट पर जुड सकते है

इसके साथ साथ इंस्टाग्राम युझर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर थ्रेड की पोस्ट भी शेअर कर पाएंगे और इंस्टाग्राम पर थ्रेड की स्टोरी शेअर कर सकते है इसके साथ युझर्स इसे अलग अलग सोशल मिडिया प्लॅटफॉर्म पर भी शेअर कर सकते है

टविटर की तरह थ्रेड पर भी हॅशटॅग ट्रेडिंग का आॅप्शन मौजुद है इंस्टाग्राम के बायो को हम थ्रेड पर इम्पोर्ट कर सकते है

६ जुलै को थ्रेड ऐप  को इंडिया मे लाॅच किया गया था

ट्विटर और थ्रेडस ऐप  इन दोनो मे क्या अंतर है

Threads an Instagram app2
Threads, an Instagram app - थ्रेड्स ऐप  क्या है?थ्रेड ऐप  और टविटर इन दोनो मे क्या अंतर है 1
  • ऐसा कहा जा रहा है की थ्रेड यह बिलकुल टविटर के जैसा ऐप  है हम टविटर की तरह थ्रेड ऐप  मे भी किसी भी जानकारी को शेअर कर सकते है
  • थ्रेड ऐप  यह एक टेक्स्ट बेझिड अॅप्लीकेशन है इस ऐप  मे हम टेक्स्ट के जरीए काॅनव्हरसेशन कर सकते है थ्रेडस ऐप  मे सभी युझर ज्यादा से ज्यादा ५०० अक्षर तक लिख सकते है
  • इसके मुकाबले टविटर की बात की जाए तो टविटर मे हम मतलब मोबाईल यूझर ब्लु टिक वाला बॅज न होने के कारण सिर्फ २८० अक्षर तक ही ज्यादा से ज्यादा लिख सकते है
  • अगर हमे २८० से अधिक अक्षर तक मतलब २५००० अक्षर तक लिखने के लिए यह ब्लू टिक वाला बॅज चाहिए तो हमे हर महिने आठ डाॅलर ट्विटर को देने पडते है मेटा की और से ऐसा कुछ भी ऐलान फिलहाल किया गया नही है
  • मार्क झुकरबर्ग की तरफ से लाॅच किए गए इस थ्रेड ऐप  मे हमे टविटर की तरह ही फोटो व्हिडिओ तथा कोई भी लिंक डालने की तथा पोस्ट पर रिप्लाय करने की उसे लाईक और शेअर करने की सुविधा भी प्रदान की गई है
  • ऐसा कहा जा रहा है की थ्रेड ऐप  मे हम पाच मिनिट तक का लंबा व्हिडिओ भी डाल सकते है
  • यही जिन यूझर के पास ब्लु टिक वाला बॅज नही है उन्हे भी यह लंबा व्हिडिओ डालने की सुविधा टविटर मे दी गयी है पर ट्विटर मे हम सिर्फ २ मिनिट २० सेकंद तक का ही व्हिडिओ डाल सकते है इससे ज्यादा लंबा व्हिडिओ ब्लु टिक वाले बॅज के बिना यूझर नही डाल सकते है
  • ट्विटर मे बहुत ज्यादा अॅड लगे हुए है पर थ्रेड ऐप  मे अभी कोई भी अॅड फिलहाल नही लगाया गया है
  • इंस्टाग्राम पर जिन युझर्स का ब्लु टिक पहले से ही है उन्हे थ्रेड पर भी ब्लु टिक दिया जानेवाला है थ्रेड ऐप  पर युझर कम्युनिटी बनाकर ट्रेंडिंग तथा करंट टाॅपिक पर चर्चा भी कर सकते है
  • जिन यूझर की उम्र १६ से कम है युनका प्रोफाइल थ्रेड पर प्रायव्हेट रहेगा जिन्हे हम इंस्टाग्राम पर ब्लाॅक करते है वह लोग थ्रेड पर भी ब्लाॅक हो जाएंगे
  • टविटर पर हमे कोई भी पोस्ट पढने के लिए एक लिमिट तय की गयी है पर थ्रेड पर ऐसी कोई भी लिमिट लगाई गयी नही है

थ्रेड ऐप  मे युझर्स को कम रिसट्रीक्शन लगाकर ज्यादा से ज्यादा अॅक्सेस देने की कोशिश की गयी है

क्यो लाॅच किया गया है थ्रेडस ऐप

जब से इलाॅन मस्कने ट्विटर के मालिक बने तब से टविटर की तरफ से टविटर युझर्स पर बहुत सारे सिस्ट्रीक्शन लगाए जा रहे थे जैसे की जिस युझर के पास ब्लु टिक मौजुद नही है वह एक दिन मे सिर्फ ७०० टविट देख सकते है इसके ज्यादा टविट युझर नही देख पाएंगे

इन सारी रिसट्रीक्शन की वजह से युझर की तरफ से टविटर के एक अल्टरनेटीव प्लॅटफॉर्म की माॅग की जा रही थी इसलिए मेटा के सीईओ मार्क झुकरबर्ग ने यह टविटर का नया अलटर नेटीव थ्रेडस के रूप मे मार्केट मे यूझर के लिए लाॅच किया है

इसकी डेटा प्रायव्हेसी के बारे मे देखा जाए तो और अॅप्लीकेशन की तरह ही थ्रेड ऐप  भी यूझर की ब्राउझिंग हिस्ट्री,फायनान्शिअल तथा हेल्थ फिटनेस संबंधित इनफरमेशन,काॅनटॅ्क्ट इनफरमेशन,सर्च हिस्ट्री खरेदीदारी संबंधित जानकारी लोकेशन,गोपनीय जानकारी आदी जानकारी यह अॅप्लीकेशन युझर की ओर से कलेक्ट कर सकता है

Leave a Comment