वल्ड बाइसिकल डे क्यो मनाया जाता है?why we celebrate world bicycle day in Hindi
बचपण से लेकर बुढापे तक साइकल का हमारे जीवन मे विशेष योगदान रहा है बचपण मे जब हम चलना सिखते है उसके बाद हम सबसे पहले सायकल चलाना सिखते है
सायकल चलाते वक्त सबसे पहले हम बचपण मे अपना बॅलन्स बनाना सिखते है हमारे जीवन मे रही सायकल की इस एहम भुमिका तथा महत्व को बताने के लिए हरसाल विश्व बाइसिकल डे मनाया जाता है
हर साल विश्व बाइसिकल दिवस ३ जुन को मनाया जाता है क्योकी ३ जुन २०१८ मे संयुक्त राष्ट्रने अमेरिका के न्युयाॅर्क शहर मे भरी संयुक्त राष्ट्र की महासभा दौरान प्रथम विश्व बाइसिकल डे मनाया था
उसके बाद से हर साल यह विशेष दिन वैश्विक स्तर पर ३ जुन को मनाया जा रहा है
वलड बाइसिकल डे इतिहास –

१२ अप्रिल २०१८ मे संयुक्त राष्ट्र के सभी १९३ सभासद राष्ट्रोने एक जनरल असेंब्ली रिसेप्शन को अपनाया था इसमे ३ जुन इस तारीख को विश्व साइकल दिन मनाया जाएगा ऐसा कहा गया था
वल्ड बाइसिकल डे प्रोफेसर लेसझेक सिबलिसकीस के अभियान तुर्कमेनिस्तान जैसे और ५६ अन्य देशो के समर्थन का परिणाम माना जाता है
वल्ड बाइसिकल डे के लोगो को विश्व साइकल दिन के लिए आयझेक वेल्ट ने प्रोफेसर जाॅन इसवानसन की मदत से तैयार किया था यह लोगो दुनिया भर की साइकल चालको का प्रतीक माना जाता है
इस लोगो के जरीये यह संदेश दिखाया गया है की साइकल पुरी मानवजाती की सेवा करने का काम करती है
हर साल यह दिवस एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है
सायकल चलाने के फायदे –
साइकल हमारे जीवन का मिडल क्लास फॅमिली से बिलाॅग करनेवाले लोगो के लिए
सबसे सस्ता और अच्छा वाहन माना जाता है जिसे चलाकर हम कही भी आ जा सकते है इससे पेट्रोल का खर्च कम लगता है पेट्रोल की बचत होती है और हमारे आसपास का पर्यावरण भी प्रदुषित नही होता है
साइकल का इस्तेमाल मुख्य तौरपर आज एक्सरसाईज करने के लिए किया जाता है साइकल चलाने से हमारी बाॅडी हमेशा फिट रहती है और हमारे शरीर का फॅट तथा वजन भी नही बढता है
एक रिपोर्ट मे ऐसा कहा गया है की साइकल चलाने से हमारा इमयुन सिस्टम बढता है हमारी इमयुन सेल्स अॅक्टिव्ह रहते है इससे हमे कोई भी बिमारी का खतरा नही रहता है
जो लोग रोज सायकल चलाते है उन्हे जोडो मे दर्द की तथा घुटने की परेशानी नही होती है ऐसा कहा जाता है की साइकल चलाने से हमारा दिमाग भी सदा अॅक्टिव्ह रहता है और तेज चलता है