विश्व तंबाखु निषेध दिन क्यो मनाया जाता है? महत्व तथा इतिहास क्या है – world no tobacco day 2023 in hindi

विश्व तंबाखु निषेध दिन क्यो मनाया जाता है?इसका महत्व तथा इतिहास क्या है world no tobacco day 2023 in hindi

तंबाखू का सेवण करना हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानीकारक होता है तंबाखू के सेवन से हमारी जान भी जा सकती है

जो लोग तंबाखु विडी सिगारेट जैसे मादक चीजो का सेवन करते है उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर बहुत ही बुरा तथा नकारात्मक प्रभाव पडता है

आज दुनिया भर मे सारे लोगो को पता है की तंबाखु गुटखा सिगारेट हमारे सेहत के लिए कितने हानीकारक है फिर भी आज लोग इसका बहुत ही ज्यादा मात्रा मे सेवन कर रहे है

तंबाखू गुटखा सिगारेट विडी के सेवन करने से हमे कई तरह की बिमारीया हो सकती है

world no tobacco day 2023 in hindi
world no tobacco day 2023

जो लोग तंबाखु का अधिक सेवन करते है उन्हे कॅन्सर तथा फेफडे की बिमारी होने की अधिक संभावना रहती है,ऐसे लोगो को मुॅह का लिव्हर का कोलन का कॅन्सर हो सकता है

इसके साथ साथ जो लोग सिगारेट विडी पिते है उनकी नसे कमजोर होती है ऐसे लोगो को स्ट्रोक तथा कोरोनरी हार्ट डिजीज होने की की तथा हार्ट संबंधित अन्य बिमारी होने की संभावना होती है

पिछले कुछ दिनो सालो मे किए हुए अध्ययन से यह सामने आया है की वैश्विक स्तर पर हार्ट अटॅक की जितनी भी केसेस बढ रही है उसके पिछे धुम्रपान करना यही एकमेव कारण है

इसलिए हमे तंबाखू गुटखा सिगारेट जैसी नशिली चीजो का सेवन करने से बचना चाहिए दिनबदीन लोगो मे तंबाखू सेवन की जो मात्रा बढ रही है उसे कम करने के लिए हमे जनजागृती करना जरूरी है

तंबाखू के सेवन से होने वाले नुकसान लोगो को बताना जरूरी है इसलिए तंबाखु से होने वाले नुकसान की जानकारी लोगो तक पहुचाने के लिए लोगो के बीच तंबाखु के प्रति जागरूकता निर्माण करने के लिए हर साल ३१ मई को वल्ड नो टोबॅको डे संपुर्ण विश्व भर मे मनाया जाता है

वल्ड नो टोबॅको डे का महत्व तथा इतिहास क्या है?

  1. तंबाखू का सेवण लोग कई सालो से अधिक मात्रा मे आज किए जा रहे थे जिससे कई लोगो की तंबाखू सेवन की वजह से मौत भी हुई और यह तंबाखू सेवन की वजह से होनेवाली मौत की संख्या मे दिनबदीन बढोत्तरी हो रही थी इसी बढोत्तरी को रोकने के लिए वल्ड हेल्थ आॅर्गनाइझेशनने १९८७ मे जागतिक तौरपर तंबाखू निषेध दिन मनाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया था
  2. इसके बाद तुरंग दुसरे साल १९८८ मे एप्रिल महिने मे तंबाखू निषेध दिन पहली बार मनाया है इसके बाद यह विशेष दिन मनाने के लिए मई महिने की ही एक तारीख निश्चित की गई इसके लिए एक प्रस्ताव भी पास किया गया था
  3. तब से यह दिन हरसाल ३१ मई को संपूर्ण विश्व मे मनाया जा रहा है
  4. इस दिन को लोगो मे बढते हुए तंबाखू के सेवन को रोखने के लिए और तंबाखू से निर्माण होनेवाली शारीरिक मानसिक समस्या तथा बिमारी से लोगो को अवगत कराने के लिए हरसाल ३१ मई को मनाया जाता है
  5. हर साल यह दिन एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है इस साल २०२३ मे यह दिवस हमे खाने की जरूरत है ना की तंबाखू की we need food not tobacco इस थीम के साथ मनाया जाएंगा

Leave a Comment