वल्ड युथ स्कील डे क्यो मनाया जाता है इस दिनका महत्व क्या है -World Youth skills day

वल्ड युथ स्कील डे क्यो मनाया जाता है इस दिनका महत्व क्या है – World Youth skills day

हर साल १५ जुलै को वल्ड युथ स्कील डे भारत देश और दुनिया भर के सभी देशो मे मनाया जाता है यह दिन मनाने का मुख्य हेतु युवाओ की बेरोजगारी की तकलीफ को दुर करना है

श्रीलंका इस देश के पहल करने के बाद युएन एने हर साल यह दिन मनाने की घोषणा की थी

आज युवाओ को नोकरी न मिलने से जो बेरोजगारी की समस्या से लढना पड रहा है उस चुनौती को दुर करने के प्रयास हेतु यह वल्ड युथ स्कील डे मनाया जाता है

वल्ड युथ स्कील डे को युवाओ के फायदेमंद सावित होने वाले सभी तरह के अलग अलग स्कील के बारे मे बातचीत की जाती है देश की युवा पिढी को आगे ले जाने हेतु विचार करने का यह दिन होता है

इस दिन युवाओ के अंदर ऐसे स्कील्स को बढावा देने की कोशिश की जाती है जिससे उन्हे ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्राप्त हो

इस दिन युवाओ को नयी टेक्नाॅलाजी से जुडे हुए कुछ ऐसे स्कील के बारे मे बताया जाता है जिससे वह इस नई टेक्नाॅलाजी के दौर मे अच्छी काही कमाई कर सकते है आॅनलाईन आॅफलाईन इन दोनो तरीको से पैसे कमा सकते है

इसके लिए नयी पिढी के अंदर टेक्नीकल,व्होकेशनल एज्युकेशन ट्रेनिंग के अलावा कुछ लोकल तथा ग्लोबल इकोनाॅमी से संबंधित नए डिजिटल स्कील्स को सिखने के लिये जागृकता फैलाई जाती है

World Youth skills day
World Youth skills day

वल्ड युथ स्कील डे का महत्व क्या है?

आज दुनिया भर मे बहुत ऐसे युवा हे जिनके पास डिग्री तो बहुत पडी है पर उनके अंदर मार्केट डिमांडेड नये हाई पेईंग डिजीटल स्कील्स मौजुद न होने के कारण उन्हे रोजगार प्राप्त नही होता

आज भी देश के युवा रोजगार के लिये यहा वहा भटकते दिख रहे है क्योकी उनके अंदर वह डिजीटल स्कील मौजुद नही है जो जिसकी डिमांड मार्केट के अंदर बहुत ज्यादा है

इसलिए युवाओ को उनके बेहतर करीअर को बनाने के लिए आज के जमाने के नए हाय पेईंग स्कील जिसकी मार्केट के अंदर बहुत ज्यादा डिमांड बढ रही है ऐसे स्कील् सिखने के लिये युवाओ को प्रोत्साहित किया जाता है

आज ही के दिन १५ जुलाई को भारत देश के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जीने प्रधानमंत्री कौशल्य विकास योजना की शुरूवात की थी

इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओ को रोजगार पाने के लिए रोजगार प्राप्त हो ऐसे कुछ स्कील सिखाये जाते है उनको उनमे प्रशिक्षित किया जाता है जिससे उन्हे अच्छी नोकरी तथा रोजगार प्राप्त हो

Leave a Comment